5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2022 : फिर चला मेसी का जादू, क्रोएशिया को 3-0 रौंदकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना

FIFA World Cup 2022 Semifinal : स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना टीम एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मेसी का जादू देखने को मिला है। जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अब अर्जेंटीना 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस या फिर मोरक्को से भिड़ेगी।

2 min read
Google source verification
fifa-semifinal.gif

फिर चला मेसी का जादू, क्रोएशिया को 3-0 रौंदकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना।

fifa world cup 2022 Semifinal Argentina vs Croatia : स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना टीम एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। पिछले विश्व की हार का बदला लेते हुए अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंदकर महामुकाबले का टिकट कटाया है। इस मैच में मेसी का जादू एक बार फिर देखने को मिला है। लियोनल मेसी ने एक गोल असिस्ट किया तो एक गोल दागकर अर्जेंटीना को जिताया है। इस खास प्रदर्शन के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अब अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से महज एक कदम दूर है। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला आज बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस या फिर मोरक्को से होगा।

मैच के पहले हाफ की शुरुआत में क्रोएशिया की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन 34वें मिनट में ही मेसी ने पेनाल्टी से गोल कर मैच को पलट दिया। इसके महज पांच मिनट बाद 39वें मिनट अल्वारेज ने दूसरा गोल दागते हुए क्रोएशिया को बैकफुट ला दिया। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल के कुल 5 प्रयास किए, जिसमें 4 ऑन टारगेट रहे। वहीं, क्रोएशिया ने भी चार प्रयास किए, लेकिन कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। हालांकि बॉल पजेशन के मामले में क्रोएशिया आगे रहा। क्रोएशिया के पास 62 फीसदी तो अर्जेंटीना के पास सिर्फ 38 फीसदी ही बॉल पजेशन रही।

2018 की हार का लिया बदला

मैच के दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने कमाल का खेल दिखाया। दूसरे हाफ में एक बार फिर मेसी का जादू देखने को मिला। अर्जेंटीना की ओर से दूसरे हाफ के 69वें मिनट में अल्वारेज ने कप्तान मेसी के पास पर शानदार गोल दागते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका। इस तरह अर्जेंटीना 2018 के विश्व की हार का बदला लेते हुए क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अर्जेंटीना 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा है।

मेसी ने वर्ल्ड कप में तोड़े ये रिकॉर्ड

सेमीफाइनल में एक गोल के साथ अब लियोनेल मेसी के भी पांच गाेल हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे की बराबरी कर ली है. अब गोल्डनबूट की रेस में मेसी और एम्बाप्पे टॉप पर हैं। इसके साथ ही मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 11 गोल करने वाले अर्जेंटिनाई खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मेसी ने पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। इतना ही नहीं मेसी किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच गोल दागने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बने हैं।

तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से एक कदम दूर अर्जेंटीना

35 वर्षीय लियोनल मेसी का यह अंतिम विश्व कप हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। अगर इस बार अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीतता है तो यह उसका तीसरा खिताब होगा। इससे पहले अर्जेंटीना 1978 और 1986 के वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है।