
इस App से पेमेंट करने पर मुफ्त में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के दौर में अगर कोई राहत भरी खबर मिल जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। कुछ ऐसी ही ख़बर हम आपके लिए लेकर आए हैं। हाल ही में BHIM SBI Pay से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करने पर ग्राहकों को फायदा मिल रहा था। अब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) भी अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत लोगों को 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया जा रहा है।
बता दें HPCL ने हाल में ही अपना एचपी रिफ्यूल ऐप पेश किया था। इस ऐप के जरिए आप गैस सिलेंडर से लेकर इसका ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप एचपी के पेट्रोल पंप फ्यूल का भुगतान भी कर सकते हैं। इसी तरह आप इस ऐप के जरिए एचपी के पेट्रोल पंप पर फ्यूल का भुगतान करते हैं तो आपको 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया जाएगा।
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
1. सबसे पहले आप इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें।
2. अब आपको एचपी के पेट्रोल पंप से 5 लीटर पेट्रोल लेना होगा।
3. इसके बाद लिए गए 5 लीटर फ्यूल का भुगतान आप एचपी रिफ्यूल ऐप से करें।
4. बस ऐसा करने पर आपको कंपनी की तरफ से 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त में मिल जाएगा।
5. इस ऑफर की शुरुआत 1 नवंबर 2018 से हुई थी जो 31 दिसंबर 2018 तक लागू रहेगा।
Published on:
03 Dec 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
