
Voda और Idea के हाथ मिलाते ही Airtel ने पेश किए 3 बेहद सस्ते प्लान, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: Voda और Idea के हाथ मिलाने के बाद एक बार फिर से टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। इस विलय से सबसे ज्यादा नुकसान Airtel को हुआ है, जिसकी वजह से उसके सर से नंबर वन का ताज उतर गया है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 35, 65, और 95 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने इन प्लान्स को अभी सिर्फ पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट के ग्राहकों के लिए पेश किया है। उम्मीद है आने वाले कुछ हफ्तों में इन प्लान्स को अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
35 रुपये प्लान
कंपनी के इस सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 26.66 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को कॉलिंग के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। साथ ही ग्राहकों को 100 एमबी डाटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
65 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 65 रुपये का फुल टॉक-टाइम बैलेंस मिलेगा। ग्राहकों को कॉलिंग के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को 200 एमबी डाटा का फायदा मिलेगा।
95 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 95 रुपये का फुल टॉक-टाइम मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को कॉलिंग के लिए एक पैसे प्रति दो सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 500 एमबी डाटा का लाभ मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Published on:
05 Sept 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
