1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 1GB डाटा

अब इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिया जा रहा है। वहीं, डाटा को घटा कर 1जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
airtel

Airtel ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 1GB डाटा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक airtel ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को इस प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा दिया जाएगा। अब एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिया जा रहा था। इसके अलावा 2 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जा रहा था। अब इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिया जा रहा है। वहीं, डाटा को घटा कर 1जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Honor View 20 को मिलेगी कड़ी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एयरटेल के 119 रुपये वाले प्लान की वैधता दो तरह से दी जा रही है। इसमें ओपन मार्केट प्लान 14 दिनों का है और कुछ यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। मतलब इस प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग दिनों की है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या माय एयरटेल मोबाइल ऐप के जरिए इस प्लान की उपलब्धता देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को मुफ्त में घर लाने का मौका, बस देखना होगा मैच

हाल ही में Airtel ने 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं, 500 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि वैधता समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इनकमिंग कॉल का लाभ लाइफटाइम मिलता रहेगा। हालांकि इन दोनों प्लान में यूजर्स को डाटा कि सुविधा नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: बिना पैसे के भी घर बैठे यहां से कर सकते हैं 60,000 रुपये की शॉपिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम