
Airtel ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 1GB डाटा
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक airtel ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को इस प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा दिया जाएगा। अब एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिया जा रहा था। इसके अलावा 2 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जा रहा था। अब इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिया जा रहा है। वहीं, डाटा को घटा कर 1जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एयरटेल के 119 रुपये वाले प्लान की वैधता दो तरह से दी जा रही है। इसमें ओपन मार्केट प्लान 14 दिनों का है और कुछ यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। मतलब इस प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग दिनों की है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या माय एयरटेल मोबाइल ऐप के जरिए इस प्लान की उपलब्धता देख सकते हैं।
हाल ही में Airtel ने 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं, 500 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि वैधता समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इनकमिंग कॉल का लाभ लाइफटाइम मिलता रहेगा। हालांकि इन दोनों प्लान में यूजर्स को डाटा कि सुविधा नहीं दी गई है।
Published on:
10 Feb 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
