
नई दिल्ली: अमरीका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ( Apple ) के डिवाइस को तैयार करने में intel का बड़ा योगदान रहा है। अब एप्पल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि वह चिप मेकर कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन के स्मार्टफोन मॉडल कारोबार के अधिकांश हिस्से को 1 बिलियन डॉलर में खरीदेगा। इस डील को लेकर एप्पल ने कहा है कि वह 17,000 से अधिक वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट लेगा और डील पूरा होने के बाद करीब 2,200 इंटेल कर्मचारियों को अपने अंदर काम देगा।
बता दें इसी साल एप्पल ने क्वालकॉम ( Qualcomm ) के साथ मिल कर 5G स्मार्टफोन मॉडल के लिए साझेदारी की थी। इसके तुरंत बाद Intel ने 5G स्मार्टफोन मॉडल से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी। इसकी वजह से इंटेल ने कारोबार छोड़ने का फैसला किया। होने वाले इस डील को लेकर कंपनियों ने उम्मीद जताई है कि इसे इसी साल के चौथी तिमाही में पूरा कर लिया जाएगा।
इंटेल कॉर्पोरेशन अमरीकन टेक कंपनी है, जो चिप बनाने का काम करती है। इससे पहले Intel ने अपने एक ब्यान में कहा था कि वह अपने 5G नेटवर्क के लिए 4G और 5G पीसी के लिए काम करता रहेगा। उस दौरान कंपनी के सीईओ बॉब स्वान ने कहा था, "हम 5 जी और नेटवर्क के 'क्लाउडिफिकेशन' में अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन स्मार्टफोन मॉडेम के कारोबार में यह साफ हो गया है कि हम इसमें अपना कोई काम नहीं करेंगे।"
Updated on:
26 Jul 2019 11:21 am
Published on:
26 Jul 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
