
Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने इस प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 3000 GB डाटा
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के गीगाफाइबर लॉन्च करने के बाद अब टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा को अपडेट करते हुए एक प्लान मेें 3 हजार जीबी डाटा कर दिया है। आइए जानते हैं कंपनी के इन प्लान्स में अब कितना डाटा दिया जा रहा है।
कंपनी ने अपने 3,999 रुपये, 5,999 रुपयेे, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। प्लान में अपडेट के बाद अब इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में पहले से ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। कंपनी के 3,999 रुपये वाले प्लान में जहां पहले 300 जीबी डाटा 20 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता था। अब इस डाटा को बढ़ाकर 500 जीबी कर दिया गया है। साथ ही इसकी स्पीड भी बढ़ाकर 50 एमबीपीएस कर दी गई है। बीएसएनएल के 5,999 रुपयेे वाले प्लान में जहां पहले 400 जीबी डाटा 30 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता था। अब इसे बढ़ा कर 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के 9,999 रुपये वाले प्लान में अब 2000 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 16,999 रुपये वाले प्लान में 3000 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
अगर बात जियो गीगाफाइबर की करें तो यह अन्य कंपनियों के ब्रॉडबैंड सेवा से अलग होगा। इससे कंपनी ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों के घरों में ही सिस्टम इंस्टॉल करेगी, जिससे यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जियो गीगाफाइबर की बुकिंग 15 अगस्त सेे शुरू कर दी जाएगी।
Published on:
23 Jul 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
