
नई दिल्ली: जियो गीगाफाइबर ( Jio GigaFiber ) के ऐलान के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि 399 रुपये और इससे ऊपर के एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अब यूजर्स को फ्री में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए मिलेगा।
BSNL ब्रॉडबैंड प्लान अमेजन प्राइम ऑफर
कंपनी का यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए है। बीएसएनएल के शुरुआती ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 399 रुपये है और इससे ऊपर के सभी प्लान्स में यह सुविधा ऑफर की जा रही है। इसका मतलब यह हुआ की कंपनी के सभी ब्रॉडबैंड प्लान में अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसकी एक साल की कीमत 999 रुपये है। अब बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड यूजर्स मुफ्त में अमेजन प्राइम के सभी कंटेंट को देख सकेंगे।
BSNL ब्रॉडबैंड प्लान कैशबैक ऑफर
इतना ही नहीं कंपनी अमेजन प्राइम की मेंबरशिप के अलावा अपने ब्रॉडबैंड प्लान पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है। बीएसएन के 499 रुपये तक के प्लान पर 15% का कैशबैक, 499 से लेकर 999 रुपये तक के प्लान पर 20% का कैशबैक और 999 या इससे अधिक के प्लान पर 25% का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
Published on:
25 Aug 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
