
नई दिल्ली. मौजूदा तकनीकी युग में बिल पेमेंट से लेकर बैंकिंग काम भी मोबाइल के जरिए होता है. लोग अपनी पसर्नल तस्वीरें से लेकर अन्य निजी चीजें भी मोबाइल में सुरक्षित रखते हैं. लेकिन जब मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो इन चीजों को रिकवर करने के लिए लोग परेशान हो जाते हैं. चोरी हुई मोबाइल को तलाशने में मददगार साबित होने वाले एक एप आ चुका है. जो न केवल चोरी या गुम हो चुकी मोबाइल का लोकेशन बल्कि उसकी बैटरी कितनी बची है यह तक बताती है. इस एप का नाम Find my device है. यदि आपका एंड्राइड फोन कहीं गुम हो गया हो या उसकी चोरी हो गई हो तो आप Find my device ऐप के जरिए उसका पता लगा सकते हैं.
चोरी हुई मोबाइल में सेव तस्वीरें भी कर सकेंगे डिलीट
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक दूसरा स्मार्टफोन होना चाहिए. या फिर आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. Find my device एप के जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल पर रिंग कर सकते हैं. सिक्योर डिवाइस के जरिए चोर या सामने वाले शख्स को मोबाइल लौटाने के लिए मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा Find my device एप में एक विकल्प इरेज डिवाइस का भी आता है. जिसके जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल में रखे जरूरी दस्तावेज, फोल्डर, तस्वीरें आदि डिलीट कर सकेंगे.
कैसे काम करता है Find my device एप
यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. मोबाइल गुम होने के बाद आप अपने या किसी दोस्त के स्मार्ट फोन से इस एप को डाउनलोड करें.
एप डाउनलोड होने के बाद अपने जीमेल से इस एप में लॉग इन करें. इसके बाद आप अपने चोरी हुए फोन का लोकेशन चेक कर सकेंगे. साथ ही यह भी जान सकेंगे आपके गुम हुए मोबाइल की बैटरी कितनी देर तक और चलेगी.
यह ऐप मात्र 1.8 MB की है, इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. मोबाइल चोरी होने के बाद जितनी जल्दी आप इस एप पर जा सकेंगे, उतनी जल्द आपके गुम हुए मोबाइल को तलाशने में मदद मिलेगी.
Published on:
28 Apr 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
