
vip number
VIP मोबाइल नंबर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आज के समय में आम जनता भी वीआईपी नंबर का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले फैंसी नंबर का उपयोग केवल राजनेताओं, अभिनेताओं और बड़े व्यापारियों द्वारा ही किया जाता था। अगर आप भी अपने लिए वीआईपी मोबाइल नंबर लेने की सोच रहे हैं तो आप भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) की ई-ऑक्शन सेवा के तहत नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वीआईपी नंबर एक विशिष्ट क्रम में होता है, जिसका उद्देश्य आपकी सामुदायिक पहचान बनाना है। इन नंबर्स को अलग-अलग पैटर्न में विभाजित किया जाता है, जिसके आधार पर बोली की रकम तय की जाती है।
ऐसे प्राप्त करें bsnl का वीआईपी नंबर:
BSNL ई-ऑक्शन के तहत वीआईपी नंबर ऑफर करता है। प्रत्येक सर्किल खुद ई-ऑक्शन आयोजित करता है, जिसमें कई भी हिस्सा ले सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना पड़ेगा। इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
1. BSNL की ई-ऑक्शन साइट पर जाकर अपना सर्किल चुनें।
2. अब लॉग-इन करें।
3. अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करें।
4. इसके बाद साइड बार में जाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देखें।
5. आप उस नंबर को चुनें जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं। इतना करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
6. अब आप रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन राशि देकर बोली की क्लोसिंग डेट को नोट कर लें।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप चुने गए नंबर पर न्यूनतम बोली लगाएं। बोली लगने के बाद बीएसएनएल प्रत्येक वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाने वालों की लिस्ट में से तीन प्रतिभागियों का चयन करेगी। इसके बाद कंपनी चुने गए तीन प्रतिभागियों को उनकी बोली राशि के आधार पर H1, H2, और H3 विभाजित करेगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाएगा। अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला यूजर नंबर नहीं लेता है तो नंबर दूसरे प्रतिभागी को मिल जाएगा।
Published on:
24 Feb 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
