22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं बना सकते हैं सोशल मीडिया के लिए मीम्स

क्रिएटिविटी के साथ बनाए गए मीम्स सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल होते हैं। आप भी कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर मुफ्त में मीम बना सकते हैं। जानते हैं इसका आसान तरीका-

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Sunil Sharma

Jan 28, 2021

how_to_make_memes.jpg

इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम का चलन काफी बढ़ गया है। मीम का अर्थ है- किसी व्यक्ति या घटना को उनके नकली अवतार के साथ हास्य के साथ प्रस्तुत करना। क्रिएटिविटी के साथ बनाए गए मीम्स सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल होते हैं। आप भी कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर मुफ्त में मीम बना सकते हैं। जानते हैं इसका आसान तरीका-

नए ऐलान से रेलवे की बढ़ सकती है रफ्तार, सर्वाधिक आंवटन राशि मिलने की संभावना

अब होगी कड़ी टक्कर, भारत में आधिकारिक तौर पर पेश की गई मेड इन इंडिया Renault Kiger

कैपविंग
इस फ्री और फास्ट मीम जनरेटर की मदद से आप ऑनलाइन इमेज, जिफ या वीडियो मीम तैयार कर सकते हैं। आप अपनी पसंद की कोई इमेज, वीडियो लेकर उसे एडिट कर सकते हैं या फिर ब्लैंक केनवास पर अपनी क्रिएटिविटी से कुछ नया मीम तैयार कर सकते हैं। इसमें एनिमेशन और म्यूजिक भी डाला जा सकता है। पता है-
http://bit.ly/techguru115

आइएमजीफ्लिप
यदि आप किसी इमेज पर टैक्स्ट जोडक़र मीम तैयार करना चाहते हैं तो यह मेकर आपके काम का हो सकता है। इसमें आप अपनी पसंद की इमेज को सलेक्ट कर तीन तरह की टैक्स्ट लेयर इसमें जोड़ सकते हैं। इस टूल का पता है-
http://bit.ly/techguru116

एडोबे स्पार्क
इस टूल की मदद से आप कुछ ही मिनट में आइकैचिंग मीम तैयार कर सकते हैं। इसकी इंटरफेस ड्रैग एंड ड्रॉप स्टाइल की है यानी कि आप इसमें अपनी पसंद की इमेज को सीधे ही ड्रैग कर ड्रॉप कर सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं। यहां कुछ एडवांस फीचर भी मिलते हैं, जो मीम को प्रोफेशनल लुक देते हैं। पता है-
http://bit.ly/techguru117

मेक ए मीम
यदि आप मीम बनाने के लिए सबसे आसान इंटरफेस की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है। इस पर अपने मीम बनाकर उनकी प्राइवेसी भी सैट कर सकते हैं। इस वेबटूल का पता है-
http://bit.ly/techguru118