scriptHuawei P50 Series: New mobiles Huawei P50 Pro and Huawei P50 launced | Huawei P50 Series: धांसू फीचर्स और अनोखे कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल से लैस स्मार्टफोंस लॉन्च | Patrika News

Huawei P50 Series: धांसू फीचर्स और अनोखे कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल से लैस स्मार्टफोंस लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 10:39:58 pm

Submitted by:

Ashwin Sharma

Huawei P50 Series: हुआवे कंपनी ने Huawei P50 Series के तहत नए स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं। बेहतरीन फीचर्स से लैस इन स्मार्टफोन के जरिये कंपनी मोबाइल बाजार में बड़ी हलचल मचाने की तैयारी में है।

 

Huawei P50 Series
Huawei P50 Series
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ( Huawei P50 Series ) को लॉन्च किया। कंपनी ने चीन में Huawei P50 सीरीज के तहत 2 मॉडल पेश किए हैं। इनमें Huawei P50 और Huawei P50 Pro शामिल हैं। अनोखे कैप्सूल जैसे रियर कैमरा डिजाइन वाले इस स्मार्टफोंस को दुनिया के अलग-अलग बाजारों के लिहाज से Huawei P50 Pro को दो चिप वेरिएंट Kirin 9000 और Snapdragon 888 में पेश किया गया है। भले ही दोनों प्रोसेसर 5G सपोर्ट करते हों, लेकिन फोन 4G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Huawei P50 Pro प्रीमियम मॉडल है, और यह रियर साइड पर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। दूसरी ओर, Huawei P50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर से लैस है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.