29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intel करेगा 5जी नेटवर्क सॉल्यूशन का विस्तार

Intel ने बढ़ते हुए 5जी नेटवर्किंग बाजार पर नजर रखते हुए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशंस के विस्तार की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
intel.png

चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Intel ने बढ़ते हुए 5जी नेटवर्किंग बाजार पर नजर रखते हुए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशंस के विस्तार की घोषणा की है।
टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री में 5जी का मार्केट 2023 तक 25 अरब डॉलर का होगा। Intel कॉपोर्रेट के वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क प्लेटफॉर्म ग्रुप के जनरल मैनेजर डेन रोड्रिग्ज ने एक बयान में कहा, 'जब आप पूरी तरह से वर्चुअलाइज्ड क्लाउड आर्किटेक्चर के प्रसार के कलेक्टिव इम्पैक्ट को 5 जी के व्यावसायीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ग्रोथ के साथ जोड़ते हैं तो वास्तव में इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। यह हमारे और हमारे ग्राहकों के लिए न केवल नए अनुभव देने का, बल्कि पूरे उद्योग को बदलने का एक बहुत बड़ा अवसर है।

यह भी पढ़ें—WhatsApp में जुड़ने जा रहे ये कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

इंटेल के इन नए ऑफर्स में इंटेल का सॉफ्टवेयर रिफरेंस आर्किटेक्चर फ्लेक्सरान, इंटेल वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (वीरन), डी प्रोसेसर और अपग्रेडेड इंटेल सॉल्यूशंस आदि शामिल हैं। इंटेल का सॉफ्टवेयर रिफरेंस आर्किटेक्चर फ्लेक्सरान लगभग 100 लाइसेंसधारियों के लिए विकसित हुआ है और इसने बड़े पैमाने पर कई इनपुटों के ऑप्टिमाइजेशन में वृद्धि की है, जिसमें इसके मल्टीनल इनपुट, मल्टीपल आउटपुट, अल्ट्रा-रिलायबल लो-टेलेंसी कम्युनिकेशन (यूआरएलएलसी) के लिए बढ़ी हुई बैंडविड्थ शामिल हैं। अपने प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने के लिए इंटेल, टेलीफोनिका और विभिन्न भागीदारों समेत कई सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने कहा है, तीसरी पीढ़ी के इंटेल एक्सॉन स्केलेबल प्रोसेसर साल के अंत में ग्राहकों को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह