
iphone SE
अगर हम आपसे कहें कि आप 15,000 रुपये से कम कीमत में आईफोन (iPhone) खरीद सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आप इस कीमत पर अपने या दूसरों के लिए आईफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल चल रही है, जिसमें एप्पल का आईफोन एसई (iPhone SE) उपलब्ध है, जिसपर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स के माध्यम से आप इस हैंडसेट को 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
iPhone SE की कीमत :
आईफोन एसई का 64GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
जानें iPhone SE पर मिलने वाले ऑफर :
यूपीआई के जरिेए आईफोन एसई की खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही फोन पर 14,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। यदि आपको 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है तो आप आईफोन एसई को केवल 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा डिवाइस पर Yes बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, 10,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट और 992 रुपये की नो-कॉस्ट EMI दी जाएगी।
iPhone SE की स्पेसिफिकेशन :
आईफोन एसई में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में A13 बायोनिक चिपसेट दी गई है। यह हैंडसेट वॉटर और डस्ट रस्सिटेंट है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो iPhone SE में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
Updated on:
27 Feb 2022 12:17 pm
Published on:
27 Feb 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
