
Jio Celebration Pack: मिल रहा Free 2 जीबी डाटा
नई दिल्ली: हाल ही में रिलायंस जियो ने अपना दूसरा सालगिरह पूरा किया था। इस मौके पर कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए सेलिब्रेशन पैक की भी पेशकश की थी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर रोज 2 जीबी फ्री में डाटा दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर यूजर्स को सितंबर और अक्टूबर के महीने में निश्चित वैधता अवधि के रुप में मिल रहा है। मिल रहे इस ऑफर का फायदा यूजर्स 2 नवंबर यानी कल तक उठा सकते हैं।
ऐसे मिलेगा फ्री रोज 2जीबी डाटा
बता दें कि हर रोज 2जीबी डाटा अपने आप आपके अकाउंट में आ जाएगा। अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में डाटा आया या नहीं तो इसके लिए आपको MyJio ऐप में जाना होगा और वहां माय प्लान सेक्शन में क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
ऐसे पाएं फ्री डेटा
MyJio ऐप के होमस्क्रीन पर फ्री डेटा ऑफर का बैनर लगा हुआ है, जिसपर आपको क्लिक करना है और इसके बाद पेज ओपेन होने पर आपको Participate Now बटन पर क्लिक करना है। इस दौरान आपको डेयरी मिल्क के खाली रैपर का बारकोड स्कैन कराना होगा, जिसके बाद आपके myjio अकाउंट में ये एक जीबी डेटा 7 से 8 दिनों के भीतर ऐड हो जाएगा। बता दें यूजर्स एक अकाउंट से सिर्फ एक बार ही पा सकेंगे 1जीबी फ्री डेटा।
Published on:
01 Nov 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
