27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme TV, SmartWatch, PowerBank 2 समेत कई प्रोडक्ट्स आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव

Realme TV, SmartWatch, PowerBank 2 और Buds Air Neo आज होगा लॉन्च Youtube , फेसबुक और Realme.com पर दोपहर 12:30 बजे देख सकते हैं launching

2 min read
Google source verification
Realme TV, SmartWatch, Powerbank 2, Buds Air Neo to launch in India

Realme TV, SmartWatch, Powerbank 2, Buds Air Neo to launch in India

नई दिल्ली। रियलमी आज भारत में अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है। इसमें Realme TV, Realme Watch, Realme Buds Air Neo और Realme PowerBank 2 शामिल है। Realme प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग Youtube चैनल, फेसबुक और कंपनी के अधिकारिक साइट पर दोपहर 12:30 बजे देख सकते हैं। Realme PowerBank 2 को 10,000mAh की पावर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme Watch

इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है। इसे ग्राहक ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक कलर स्ट्रैप में खरीद सकेंगे। इसमें इंटेलिजेंट एक्टिविटी ट्रैकिंग, 24/7 हेल्थ असिस्टेंट और इंटरटेनमेंट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। रियलमी वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड होंगे। इसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, एरोबिक्स, बैडमिंटन, योग, ट्रेडमिल, रनिंग और बाइकिंग शामिल हैं। रियलमी स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग (SpO2) भी मौजूद है। वॉच को रियलमी लिंक ऐप से जोड़ सकते हैं , जिससे की रियलमी वॉच को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। बात दें कि ये अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोल और कैमरा फीचर भी मिलेगा। पावर के लिए इसमें 160एमएएच की बैटरी मिलेगी और ये ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Airtel Vs Jio Plans 2020: जानें किसका 251 रुपये वाला Add On Plan है Best

Realme TV Specifications

रिपोर्ट्स के मुताबित, कंपनी Realme TV को करीब 43-इंच स्क्रिन के साथ पेश कर सकती है, जो फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) के साथ हो सकता है। टीवी Android पर रन करेगा और इसमें Google Assistant को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें अधिकारिक तौर पर Amazon Prime Video, Netflix और Youtube मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी 32-inch वेरिएंट भी पेश कर सकती है। इसके अलावा डिस्प्ले में 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 24W के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हालांकि टीवी के फीचर्स व मॉडल को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।