18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB King: जानें कौन हैं ये मशहूर सिंगर, जिनकी याद में वीडियो वाला Google Doodle बनाया गया

BB King के 94वें जन्मदिन पर गूगल ने किया याद BB King को 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है

2 min read
Google source verification
vish.png

नई दिल्ली: आज गूगल ने अमरीका के मशहूर दिग्गज सिंगर बी.बी. किंग ( BB King ) की 94वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। गिटारिस्ट बी.बी. किंग को गिटार पकड़े हुए गूगल डूडल पर एक वीडियो बनाया गया है जिसपर क्लिक करने के बाद आप उनसे जुड़े अन्य जानकारियों तक पहुंच जाएंगे। इस सिंगर का जन्म 1925 में मिसिसिपी के इट्टा बेना शहर में हुआ था। अमरीकन सिंगर, गीत लेखक, गिटारिस्ट और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर बी.बी. किंग को 15 बार सर्वश्रेष्ठ गीत पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा वाले Realme XT की आज पहली सेल, Reliance Jio की तरफ से मिल रहा 5,750 रुपये तक का कैशबैक

बी.बी. किंग को सबसे पहले 'बील स्ट्रीट ब्लूज बॉय' से पहचान मिली थी। यहीं से Riley B King को BB नाम मिला और1949 से उन्होंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। उनका पहला रिकॉर्डिंग गाना थ्री ओ क्लॉक ब्लूज ( Three O’Clock Blues ) था। इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख से अधिक बार सुना जा चुका है। इस सिंगर के निजी जीवन की बात करें तो इन्होंने दो शादी की थीं। हालांकि, उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं रहीं।

यह भी पढ़ें: Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में

बी.बी. किंग सबसे पहले चर्च में और सड़क के किनारे गिटार बजाते थें। इसके बाद उन्हें एक रेडियो स्टेशन में नौकरी मिली तब उनके म्यूजिक को दुनियाभर में पसंद किया जाने लगा। संगीत के प्रति दिवानगी ने उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय संगीतकार बनाया। हालांकि बी.बी. की मृत्यु 14 मई साल 2015 में 89 वर्ष की आयु में Las Vegas में हो गई थी। लेकिन इनके द्वारा गाए गए गीत आज भी लोगों के जुबान पर हैं।

यह भी पढ़ें: Jio Fiber इफेक्ट, 100mbps की स्पीड के साथ 1TB डाटा ऑफर कर रही है ये कंपनी