
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपना r217 4g mifi डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी का ये डिवाइस ठीक रिलायंस जियो के JioFi डिवाइस की तरह ही है। इस डिवाइस का डायमेंशन 87.6×59.6×12.9mm और वजन 78 ग्राम है। इस डिवाइस में यूजर को 150 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। साथ ही इस डिवाइस से एक बार में 15 यूजर्स को कनेक्ट किया जा सकता है।
R217 4G MiFi डिवाइस कीमत और ऑफर्स
इस डिवाइस की कीमत वोडाफोन की वेबसाइट पर 3,690 रुपये दी गई है। ग्राहक इस डिवाइस को मिल रहे ऑफर के तहत सिर्फ 1950 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, हाल में ही रिलायंस जियो ने 4जी LTE डिवाइस पेश किया था जिसकी कीमत 999 रुपये थी।
इस डिवाइस में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही इस डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज दिया गया है जो 32 जीबी के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में WPS स्टैंडर्ड पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा ये डिवाइस आपको बताएगा कि अभी तक आपनेे कितने डाटा का इस्तेमाल किया है।
जियो के 4जी LTE डिवाइस की बात करें तो इसमें 3000 एमएएएच की बैटरी दी गई है जो 8 घंटे का बैकअप देती है। इसके स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियो के इस डिवाइस से एक बार में 10 वाई-फाई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसका वजन 95 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: vodafone पर भारी पड़ा Airtel, अब इस प्लान में मिलेगा 120 GB डाटा और ये खास ऑफर
Published on:
23 Jul 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
