
Xiaomi Redmi 6A का ये वेरिएंट अब ओपन सेल में उपलब्ध, जानें कीमत
नई दिल्ली: अभी तक Xiaomi Redmi 6A को सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन कंपनी ने अब इसे ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। ग्राहक इस बजट रेंज स्मार्टफोन को अब Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं। ओपन सेल के दौरानRedmi 6A को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस के बारे में।
Xiaomi Redmi 6A कीमत
Xiaomi Redmi 6A दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इनमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। ग्राहक इस हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Xiaomi Redmi 6A स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन ड्यूल-सिम, ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Published on:
06 Nov 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
