7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Anganwadi News: पोहा खाने से बिगड़ी आंगनबाड़ी के बच्चों की तबीयत, 25 बीमार, परिजनों में मचा हड़कंप…

CG Anganwadi News: आंगनबाड़ी का नाश्ता करके 25 बच्चे बीमार पड़ गए। मध्यान्ह भोजन को लेकर लगातार आंगनबाड़ी से शिकायतें भी आ रही हैं बावजूद इसके एक बार फिर लापरवाही बरती गई। इस खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया है।

2 min read
Google source verification
CG Anganwadi News

CG Anganwadi News: इन दिनों आंगनबाड़ी से लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। कहीं बच्चे बीमार पड़ रहे हैं तो कहीं बच्चों का अच्छे से ख्याल नहीं रखा जा रहा है। खासकर इनके मध्यान्ह भोजन को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है।

बता दें कि गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में 23 बच्चों के मध्यान्ह भोजन करने के बाद बीमार पड़ने की घटना को 24 घंटे नहीं बीते कि अब जिले के (CG Anganwadi News) आंगनबाड़ी केंद्र में पोहा खाकर बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आ गई।

बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया है। (CG Anganwadi News) बताया जा रहा है कि बीमार पड़े बच्चों में से एक का अब भी देवभोग के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच दहशतजदा पालकों ने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CG govt job: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब तक करें आवेदन

CG Anganwadi News: फूड पॉयजनिंग का मामला सुपेबेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में 25 से भी ज्यादा बच्चों का नाम दर्ज है, लेकिन आते केवल 3 थे। 3 सितंबर को भी आए तीनों बच्चों को सुबह 10 बजे सहायिका ने पोहा खिलाया। 11 बजते तक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगा। बच्चों की हालत देख बच्चों को सुपेबेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को ओडिसा के धर्मगढ़ स्थित अस्पताल ले गए।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर यात्रा भत्ता तत्काल जारी करने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों पर भर्ती निकली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…