
आरक्षक भर्ती के लिए 14 सितंबर को लिखित परीक्षा (Photo Patrika)
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यापमं 27 जुलाई की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा लेने जा रहा है। इसके लिए जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 5748 अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। व्यापमं ने परीक्षा को लेकर हाल ही में नए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है। मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े, चप्पल और महिलाओं के लिए कानों में आभूषण वर्जित होंगे। इंटरनेट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में फोटो न होने पर दो पासपोर्ट तस्वीर साथ लेनी होगी। नियमों के उल्लंघन पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
प्रवेश पत्र केवल एक ओर प्रिंट किया जाए। सभी पेज साथ ले जाएं क्योंकि एक कॉपी केंद्र में जमा होगी।
पहचान पत्र (मतदाता, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, आधार फोटो सहित) मूल दस्तावेज अनिवार्य हैं।
काले या नीले पेन से ही उत्तर लिखना होगा।
फोटोग्राफी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, टोपी आदि कमरे में ले जाना वर्जित है।
धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा अतिरिक्त जांच से गुजरना होगा।
Published on:
23 Jul 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
