6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी मिलते ही BF से ब्रेकअप, नाराज युवक ने GF को मार डाला, कहा- 8 साल का प्यार था..

CG Crime news: आरोपी का कहना है कि दोनों के बीच 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरकारी नौकरी मिलने के बाद लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया। (Gariaband Murder case) उसने कई दिनों तक मनाने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification
gf_murder_.jpg

CG Crime news: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेवर में सोमवार शाम 27 साल की स्वास्थ्य कर्मी की हत्या हो गई। बासीन गांव में हुए हत्या कांड की सूचना पर पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। (Chhattisgarh Murder news) आरोपी का कहना है कि दोनों के बीच 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरकारी नौकरी मिलने के बाद लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया। उसने कई दिनों तक मनाने की कोशिश की। इस बीच लड़की ने दुष्कर्म का केस कर उसे जेल भिजवा दिया। जेल से छूटने के बाद भी वह उसे मनाने की कोशिश करता रहा। न मानी तो मार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आराधना साहू फिंगेश्वर ब्लॉक में सिर्रीकला गांव की सीएचओ थी। वह मूलत: रायपुर के मठपुरैना की रहने वाली थी। नवापारा-राजिम में रहने वाले श्याम साहू ने सोमवार शाम 4 बजे उसकी हत्या कर दी। फिंगेश्वर पुलिस की पूछताछ में उसने बताया, नवापारा-राजिम युवती का ननिहाल था। यहां उसके नाना के घर के बगल में ही आरोपी का भी घर था। आसपास रहते दोनों को प्रेम हो गया और ये संबंध आठ सालों तक चला। इसी बीच युवती की सरकारी नौकरी लग गई।

फिर उसने लड़के से ब्रेकअप कर लिया। युवक को ये नागवार गुजरा। उसने लड़की को मनाने की कोशिश की। लड़के की मनाने की कोशिशों से लड़की बहुत ज्यादा परेशान रहने लगी। 2022 में युवती की रिपोर्ट पर युवक को 376 के मामले में जेल जाना पड़ा। युवक इन बातों से काफी नाराज था। इसीलिए उसने लड़की को मारने की योजना बनाई।

सोमवार शाम आराधना अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर वापस लौट रही थी। इस दौरान बासीन गांव के पास श्याम ने उसे देखा और उसका पीछा करने लगा। श्याम को अपने पीछा आता देखकर युवती बासीन की गलियों में अपनी गाड़ी दौड़ाती रही। गांव के पानी टंकी के पास श्याम ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। जान बचाने इधर-उधर भागते हुए युवती एक घर मे जा घुसी। लेकिन, यहां भी खुद को बचाने में नाकाम रही। युवक ने घर घुसकर धारदार हथियार से उस पर हमला किया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।