10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है यह मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो रही है। इस दौरान देवी भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ेगी। इस मौके पर गरियाबंद-धमतरी जिले के बीच बसा मां निराई का दरबार खुलेगा। हर साल यह दरबार केवल एक बार चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा को खुलता है। इस दिन को देवी जातरा के रूप में मनाया […]

less than 1 minute read
Google source verification
Chaitra Navratri: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है यह मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो रही है। इस दौरान देवी भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ेगी। इस मौके पर गरियाबंद-धमतरी जिले के बीच बसा मां निराई का दरबार खुलेगा। हर साल यह दरबार केवल एक बार चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा को खुलता है। इस दिन को देवी जातरा के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मां निराई के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखने मिलती है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस बार 9 दिन की नहीं बल्कि 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानें वजह..

बता दें कि माता निरई के दरबार की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। मनोकामनाओं की पूर्ति के बाद भक्त यहां चढ़ावा लेकर पहुंचते हैं। इस बार रविवार को नवरात्र का पहला दिन होने से मां निरई के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहेगी। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन और मां निराई सेवा समिति ने विशेष तैयारियां की हैं।

यह दरबार पहाड़ों के बीच है। यहां एक दिव्य ज्योति पूरे चैत्र माह में जलती रहती है। खास बात यह है कि केवल चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही आम भक्तों के दर्शन खुले होते हैं। बाकी दिन यह दरबार बंद रहता है। भक्तों को हिदायत दी जाती है कि वे यहां लाल कपड़ा पहनकर न जाएं। शराब सेवन कर न आएं।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग