30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पोल्ट्री फार्म में आ धमका तेंदुआ, 160 मुर्गियों का किया शिकार, गांव में अलर्ट जारी

CG News: एक बार फिर बीती रात एक तेंदुआ अपने बच्चे के साथ एक मुर्गा फार्म में हमला कर लगभग 160 नग मुर्गियों को मौत के घाट उतार दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पोल्ट्री फार्म में आ धमका तेंदुआ, 160 मुर्गियों का किया शिकार, गांव में अलर्ट जारी

तेंदुआ ने किया 160 मुर्गियों का शिकार (Photo Patrika)

CG News: जंगल छोड़ गांव की ओर रुख कर रहे जंगली जानवरों का साफ संदेश हमारा जंगल तुमने बर्बाद कर दिया, अब हम कहा जाए। बीते कुछ सालों में जिस तरह हाथियों, भालू तेंदुआ जैसे अन्य जंगली जानवरों का हमला होना साफ संदेश है। देखा जाय तो गरियाबंद वन मंडल के लगभग सभी वन परिक्षेत्र में यह देखा जा रहा। इसी तरह एक बार फिर बीती रात एक तेंदुआ अपने बच्चे के साथ एक मुर्गा फार्म में हमला कर लगभग 160 नग मुर्गियों को मौत के घाट उतार दिया है।

यह घटना वन विकास खंड के ग्राम सोरिद खुर्द के पास बने मुर्गा फार्म का है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। तो वहीं इस बात की पुष्टि पद चिन्ह के आधार पर वन विभाग ने मादा तेंदुवा और उसके बच्चे की होना बताया।

तेंदुआ से अलर्ट रहने अपील की

घटना के बाद वन विभाग मृत मुर्गियों को दफनाने में जुटी गई। वहीं वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को तेंदुवे से अलर्ट रहने अपील की है। इस तरह आए दिन जंगली जानवरों का इस तरह गांव और शहर की ओर पलायन का जिमेदार खुद इंसान ही है। जो जंगलों में अतिक्रमण कर रहा और पेड़ पौधे की कटाई कर इनके परपरा गत आवास के साथ छेड़खानी कर रहे हैं।