
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)
Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर अपने ही छात्र के साथ गाली-गलौज करने और फिर कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र रोजाना की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपी शिक्षक मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक ने पहले छात्र को बिना वजह गालियां देनी शुरू कर दीं। जब छात्र ने इसका विरोध किया और वहां से जाने लगा, तो शिक्षक ने अपनी कार छात्र की ओर तेजी से मोड़ी और उसे कुचलने की कोशिश की। छात्र समय रहते सड़क किनारे हट गया और बाल-बाल बच गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय शिक्षक नशे की हालत में था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत छात्र को लेकर फिंगेश्वर थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है।
Published on:
14 Aug 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
