
,,
गाजियाबाद. गौतमबुद्ध नगर के साथ ही गाजियाबाद में भी कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है, जिसके चलते रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के अंदर अब तक गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 121 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1079 हो चुकी है। रिपोर्ट के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी बेहद चिंतित है, लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को देर रात स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 121 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1079 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हाे रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में 121 मामले सामने आ गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, तभी कोविड-19 संक्रमण से जीता जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण 58 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से जनपद में एकाएक कोविड-19 संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Published on:
24 Jun 2020 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
