
गाजियाबाद के रोहन एनक्लेव में स्थित अनन्त होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई।
गाजियाबाद के एक होटल में रविवार सुबह एक 23 साल युवती का शव मिला है। युवती के दोस्त ने उसके भाई को फोन करके मौत की जानकारी दी। मौके पर जब परिजन होटल पहुंचे तो कमरे में बेड पर युवती का शव पड़ा था। नाक से झाग निकल रहा था। सूचना देने वाला दोस्त गायब था।
बताया जा रहा है कि इसी साल 14 नवंबर को लड़की की शादी थी। घटना डासना के रोहन एन्क्लेव के अनंत होटल की है अनंत होटल पहले भी कई बार खबरों में रह चुका है। इससे पहले इसी होटल में बिहार की एक महिला मृत पाई गई थी। होटल को पहले मेट्रो होटल के नाम से जाना जाता था। हाल ही में इसका नाम बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे BKU के राकेश टिकैत, 13 दिनों से जीरो पॉइंट पर चल रहा है धरना
दोस्त ने भाई को फोन करके दी जानकारी
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन के कल्लीगढ़ी निवासी दोस्त अजहरुद्दीन ने इस घटना के बारे में जानकारी दी थी। उसके बाद युवती के परिजन होटल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होटल के कमरे की जांच चल रही है: एसीपी
इस मामले को लेकर एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा, "महिला की लाश की सूचना के बाद वेव सिटी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम होटल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया होटल के पूरे कमरे की गहनता से जांच चल रही है। साथ ही युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
22 Oct 2023 03:26 pm
Published on:
22 Oct 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
