
पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, कई जिलों की पुलिस को थी तलाश, देखें वीडियो
गाजियाबाद। शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब एक शातिर बदमाश नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उससे पहले ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर ₹50,000 का इनाम घोषित है और दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक पर सवार एक शख्स आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया।
इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश घायल हो गया। जिसे दबोच लिया गया। गहन पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम फूल मियां उर्फ रिजवान बताया। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि यह बदमाश ₹50000 का इनामी बदमाश है और पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी।
एसपी सिटी ने बताया कि रिजवान बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। वह मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। अलीगढ़, बदायू और आसपास के कई थानों में इसके ऊपर लूट, हत्या ,डकैती चोरी अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम के पास वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।
Published on:
12 Jun 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
