
उत्तर प्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अवैध निर्माणों को बुलडोजर जमींदोज करने में लगा हुआ है। नोएडा के साथ ही गाजियाबाद में बाबा का बुलडोजर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार देर शाम तक भी प्रशासनिक अधिकारियों ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में बुलडोजर की सहायता से प्रदूषण फैलाने वाली करीब 8 इकाइयों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों की लिस्ट तैयार करने में जुटा है, ताकि एक फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि लोनी इलाके में तमाम ऐसी फैक्ट्रियां हैं, जो प्रदूषण फैला रही है और वह अवैध रूप से चल रही हैं। ऐसी सभी प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगातार नोटिस देने के बाद भी चोरी-छिपे यहां पर धातु गलाने और तार जलाकर तांबा निकालने की भट्टी चलाई जा रही हैं। जैसे ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर पलिका और स्थानीय पुलिस बल के साथ कृष्णा विहार कॉलोनी में छापेमारी की गई।
देर रात तक 8 इकाइयों को किया गया ध्वस्त
उन्होंने बताया कि इस दौरान भट्टी चलाकर धातु गलाने वाली व कचरा जलाने और केमिकल का कार्य करने वाली अवैध इकाइयों को चिन्हित किया गया और अवैध रूप से संचालन करने वाले उन लोगों की तलाश की गई तो वह सभी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात तक प्रदूषण फैलाने वाली 8 इकाइयों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।
खुद से काम बंद नहीं किया तो होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि अभी भी उनकी टीम इसी इलाके में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को चिन्हित करने में लगी हुई है। यदि यह लोग खुद से कार्य बंद नहीं करते तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
07 Apr 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
