
ATS looking for Parvez Alam after PFI agent Mufti Shahzad in Ghaziabad
गाजियाबाद में एटीएस की टीम ने शनिवार को मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव नेकपुर निवासी मुफ्ती शहजाद को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से दो धार्मिक किताबें भी बरामद की हैं। जिसके बाद अब टीम उसके साथ परवेज आलम की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि मुफ्ती शहजाद और एक अन्य परवेज आलम पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के स्लीपर माड्यूल तैयार करने के लिए पिछले आठ साल से पश्चिमी यूपी में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। दोनों युवक गजवा-ए-हिंद बनाने की मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को पीएफआई से जोड़ने का काम कर रहे थे। हालांकि परवेज आलम अभी एटीएस की पकड़ से दूर है। उसकी तलाश के लिए पुलिस कलछीना में दबिश दे रही है।
पकड़ से भाग निकला था परवेज आलम
बता दें कि खुफिया एजेंसी एटीएस ने शनिवार को गांव कलछीना और नेकपुर में छानबीन की थी। इससे पहले एटीएस की टीम ने बुधवार रात नेकपुर में छापेमारी करते हुए मुफ्ती शहजाद को हिरासत में लिया था और उसे अपने साथ ले गई थी। जबकि गुरुवार सुबह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में टीम ने छापा मारकर परवेज आलम को पकड़ लिया था। लेकिन तभी क्षेत्र की कुछ महिलाएं एटीएस से उलझ गई थीं जिसका फायदा उठाते हुए परवेज आलम मौके से फरार हो गया था। जबकि हिरासत में लिए गए उसके भाई और पिता का पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया था।
सैकड़ों युवा के पीएफआई से जुड़े होने की आशंका
बताया जाता है कि शनिवार को भी भोजपुर पुलिस और एटीएस ने कलछीना गांव में डेरा डाले रखा। टीम यह पता लगाने में लगी है कि कलछीना के साथ आसपास के गांवों में पीएफआई के कितने सदस्य सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में सैकड़ों युवा पीएफआई से जुड़े हुए है। बता दें कि मुफ्ती शहजाद, परवेज आलम के साथ मिलकर वेस्ट यूपी में पीएफआई का नेटवर्क तैयार कर रहा है। परवेज और शहजाद पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पीएफआई की आड़ में मुस्लिम समाज के युवकों को उकसा रहे थे।
Published on:
25 Sept 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
