10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने जज साहब के सामने जेब से निकाला ब्लेड और गर्दन पर रखते हुए दी ये धमकी

गाजियाबाद जिला अदालत में सुनवाई के दौरान जज के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने जज साहब के सामने जेब से निकाला ब्लेड और गर्दन पर रखते हुए दी ये धमकी

गाजियाबाद. जिले के एक अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दरअसल, यहां पेशी पर आए एक हत्यारोपी कैदी ने जज साहब के सामने अचानक ब्लेड निकालकर अपनी गर्दन पर रख लिया। इस दौरान कैदी ने कहा कि मुझे जेल अधीक्षक से जान का खतरा बना हुआ है, क्यों न मैं यहीं आत्महत्या कर लूं। जज साहब के सामने की गई इस हरकत केे बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया। हालांकि जिला जज की समझाइश पर कैदी ने ब्लेड पुलिसकर्मी को दे दिया। साथ ही कोर्ट ने मामले को गंभीरता को लेते हुए जेल अधीक्षक से दो दिन में जवाब तलब किया है।

अखिलेश यादव के इस राम भक्त सांसद ने कहा- 6 महीने में होगा राम मंदिर का निर्माण, सपाईयों में खलबली

बताया जा रहा है कि लोनी निवासी सजायाफ्ता कैदी बंटी को एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल वह डासना जेल में सजा भुगत रहा है। इसके अलावा बंटी के खिलाफ एक और हत्या का केस दर्ज है। यह मुकदमा जिला जज की कोर्ट में विचाराधीन है। इसी हत्या के मामले में सोमवार को बंटी को जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पहुंचने पर बंटी ने जज साहब के सामने ही अपनी जेब से एक ब्लेड निकाल लिया और उसे अपनी गर्दन पर रखकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। यह देख कोर्ट में मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग सन्न रह गए। इस पर जिला जज ने बंटी से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो। इस पर बंटी ने कहा कि जेल अधीक्षक काफी दिनों से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। मोबाइल रखने के नाम पर कुछ दिन पहले जेल अधीक्षक ने उसे बेरहमी से पीटा था।

जानिये, ऐसा क्या हुआ जब सुबह नौकरी करने गई बेटी ने शाम को मां-बाप को पहचानने से कर दिया इनकार

इस दौरान बंटी ने कहा कि इसी समय जेल अधीक्षक को तलब किया जाए, अन्यथा वह यहीं अपनी जान दे देगा। इस दौरान जिला जज ने बंटी को समझाया तो उसने ब्लेड पुलिसकर्मी को दे दिया। वहीं मामले की गंभीरता से लेते हुए जज साहब ने जेल अधीक्षक से दो दिन में जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदी के पास ब्लेड कहां से आया, यह चिंता का विषय है। उन्होंने इस संबंध में जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच कर दो दिन में कोर्ट को अवगत कराने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने कोर्ट के कर्मचारियों को चेकिंग करने के आदेश भी दिए हैं।

'योगीराज में मंत्री पी रहे हैं देसी ठर्रा और बड़े अधिकारी अंग्रेजी शराब के नशे में मदहोश', देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग