
गाजियाबाद। जनपद के लोनी इलाके से एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, इस सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दूसरे के पीछे हथियार लेकर जानलेवा हमला कर रहा है और वह युवक अपनी जान बचाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
आश्चर्य की बात यह है कि इस पूरे मामले में अभी किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों में भी हलचल मच गई। उधर, इस पूरे मामले में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक युवक दूसरे युवक पर हथियार लेकर जानलेवा हमला करने का प्रयास कर रहा है।
फिलहाल अभी शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह लोनी इलाके का है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस थाना क्षेत्र का है। उन्होंने बताया कि फिलहाल थाना लोनी बॉर्डर और थाना टीला मोड़ पुलिस को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला 1 हफ्ते पहले भी लोनी इलाके में सामने आया था। जिसमें एक युवक के द्वारा सरेआम दूसरे युवक पर चाकू से हमला किया जा रहा था। अभी उस मामले में भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। उधर अब इस मामले के बाद पुलिस के लिए इस मामले के आरोपी को पकड़ना भी एक चुनौती बन गया है।
Updated on:
21 Feb 2020 03:51 pm
Published on:
21 Feb 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
