
next 20 days is challenging for india due to corona new Variants
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। वहीं लोगों में दहशत भी दिखाई देने लगी है। क्योंकि गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमीक्रॉन की पुष्टि हो गई है। हालांकि दंपती पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच शुरू कर दी है। ओमीक्रॉन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से जांच करवाने की अपील की है, जो पिछले दिनों दंपती के संपर्क में आए हैं। बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। गाजियाबाद के नजदीकी जिले गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 50 पार हो चुकी है। ऐसे में गाजियाबाद का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपती 29 नवंबर को मुंबई की यात्रा कर जयपुर होते हुए अपनी कार से गाजियाबाद लौटे थे। दोनों की तबीयत नासाज हुई तो वह चिकित्सक के पास गए। जहां उनकी कोरोना की जांच की गई। जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घर पर ही क्वारंटीन कर उनका उपचार शुरू कर दिया था और दोनों के ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेज दिए गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने से पहले ही वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में पता चला की दोनों ओमीक्रॉन संक्रमित हैं। गनीमत है कि दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
संपर्क में आने वाले सभी लोग घर में आइसोलेट
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती की 29 नवंबर को अचानक तबीयत खराब होने पर सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें शुरुआती दौर में दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजते हुए घर पर इलाज शुरू कर दिया गया था। अब जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में दोनों को ही ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि हालांकि बुजुर्ग दंपती इस वक्त पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी तरह की उन्हें कोई शिकायत नहीं है। अभी भी उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले करीब 39 लोगों की जांच कराई गई है और उन्हें भी आइसोलेशन में ही रखा गया है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Published on:
18 Dec 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
