6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बदमाशों ने हैंडलूम कारोबारी को गोली मारी, अस्पताल मैं इलाज के दौरान मौत

गाजियाबाद स्थित अंबेडकर रोड पर स्थित नेहरू युवा केंद्र के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले खासे बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने मंसूबों में बेखौफ होकर कामयाब हो रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार रात बदमाशों ने 1 घंटे के अंदर दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लोनी इलाके में जहां सपा से पार्षद प्रत्याशी के पति इस्लामुद्दीन को बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं एक घंटे के अंदर ही थाना सिहानी गेट इलाके में अंबेडकर रोड स्थित नेहरू युवा केंद्र के सामने एक हैंडलूम व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि हैंडलूम व्यापारी गगन खंडूजा बाजार से सब्जी लेकर अपनी स्कूटी से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों आए और गगन के नजदीक आते ही उसके सि‍र में गोली मार दी, जिसके बाद गगन खंडूजा सड़क पर ही गिर गए। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गगन को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान गगन खंडूजा ने दम तोड़ दिया। बता दें कि 40 वर्षीय गगन खंडूजा तुराब नगर बाजार में हैंडलूम का कारोबार करते हैं।

इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार शख्स को गोली मार दी है और वह घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को यशोदा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय गगन खंडूजा हैंडलूम कारोबारी के रूप में हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही हत्या का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग