13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला से गंदी हरकत कर रहा था डाॅक्टर, मालकिन को बचाने पहुंचा पालतू कुत्ता तो ले ली जान

Highlights- विजयनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की घटना- हमलावर डाॅक्टर से मालकिन को बचाने पहुंचे पालतू कुत्ते की हत्या- पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा

2 min read
Google source verification
dog-attack.jpg

गाजियाबाद. विजयनगर थाना क्षेत्र में एक डाॅक्टर ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और चाकू से हमला कर दिया। इतना ही जब मालकिन पर हमला होते देख पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो आरोपी डाॅक्टर ने कुत्ते को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। इसी बीच शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तीन लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद और संभल की घटनाओं से दुखी प्रियंका गांधी ने की ये बड़ी मांग

दरअसल, यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की है। यहां रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एक चीनी मिल में इंजीनियर है। पीड़िता ने बताया कि पति की अनुपस्थिति में वह अपनी 11 वर्षीय बेटी को दांतों की समस्या के कारण इलाज के लिए प्रताप विहार में सिद्दीकी डेंटल क्लीनिक पर लेकर गई थी। पीड़िता का आरोप है कि क्लीनिक के डाॅ. यामीन सिद्दीकी ने बेटी का तीन माह तक इलाज किया। इसके एवज में उसने मोटी रकम ऐंठी ली, लेकिन उससे बेटी को फायदा नहीं हुआ। इस पर महिला क्लीनिक पर पहुंची और डॉक्टर से डिग्री दिखाने के लिए कहा, लेकिन डाॅक्टर झोलाछाप निकला। इस पर महिला ने डॉक्टर की शिकायत करने की बात कही।

महिला का आराेप है कि आरोपी डॉक्टर ने उन्हें फोन करने शुरू कर दिए। हालांकि इसके बाद उसने डाॅक्टर का फोन उठाना बंद कर दिया। महिला ने बताया कि शनिवार रात डाॅक्टर उनके घर आ गया और छेड़छाड़ करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह बाल-बाल बची। हमला होते देख महिला का पालतू पामेरियन कुत्ता आरोपी पर भौंकने लगा तो आरोपी ने कुत्ते को उठाकर फर्श पटकते हुए उसके मुंह पर पैर रख दिया। इससे कुत्ते की मौत हो गई। जब महिला व उसकी बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा। इसी बीच मौके पर पहुंचे तीन लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके महिला की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डाॅक्टर को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की लड़कियों से मनचलों ने कही ऐसी बात कि खड़ा हो गया हंगामा, देखें Video


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग