scriptFacebook फ्रेंड बनकर कराया धर्म परिवर्तन फिर नर्क सी बना दी युवती की जिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Facebook friend made proselytisation again made hell a girl's life | Patrika News

Facebook फ्रेंड बनकर कराया धर्म परिवर्तन फिर नर्क सी बना दी युवती की जिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationगाज़ियाबादPublished: Jun 25, 2020 04:22:18 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मुरादनगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जाे युवतियों से Facebook पर दाेस्ती करता है और उनकी जिंदगी बर्बाद कर देता है।

rape

rape

गाजियाबाद। अगर आपकाे फेसबुक ( Facebook ) पर अंजान लाेगाें से दाेस्ती करना पसंद हैं ताे यह खबर आपके लिए ही है। मुरादनगर पुलिस ने एक ऐसे युवक काे गिरफ्तार किया है जिसने एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती ( fake facebook friend ) कर उसका धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचाई और शादी के बाद युवती का जीवन नरक बना दिया।
यह भी पढ़ें

SSP ऑफिस और नगर निगम में कोरोना ने दी दस्तक, 835 पहुंची मरीजों की सख्या

थाना मुरादनगर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसका धर्म परिवर्तन काराकर उससे शादी कर ली । इसके बाद युवक ने दोबारा से एक युवती से शादी कर ली। पहली युवती से अब आरोपी युवक 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। परेशान हाेकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की ताे पुलिस ने आराेपी युवक काे गिरफ्तार कर लिया। ।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान उधार दिए 50 रुपये मांगने पर जमकर संघर्ष, कई घायल

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक युवती ने थाना मुरादनगर में तहरीर देते हुए बताया था कि, मुरादनगर के ही रहने वाले एक युवक जुबेर अंसारी ने तीन पहले फेसबुक पर उसके साथ दाेस्ती की। युवती का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद युवक ने उसे मुरादनगर के दुहाई स्थित एक होटल में कमरा बुक कर बुलाया और वहांं उसके साथ दुष्कर्म किया। वह लगातार शादी का झांसा देता रहा उसके बाद से युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: अगले 48 घंटे में इन इलाकों में मानसून देगा दस्तक, मौसम होगा सुहावना

आराेपाें के अऩुसार युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन करा दिया और उससे शादी की। अब किसी दूसरी लड़की के साथ इसी तरह से शादी कर ली है। युवती के अनुसार अब युवक उससे दस लाख रुपये की मांग कर रहा है। इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आराेपाें काे गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो