
गाजियाबाद. थाना मसूरी इलाके में फर्जी तरह से बनाए गए एटीएम के जरिए किसान के खाते से मुआवजे की रकम निकालने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पहले गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर पर आरोप है कि एक करोड़ 14 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा कर खाते से निकालने के मामले में वह भी हैं। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार की शाम तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके की कललुगड़ी डासना कॉलोनी में रहने वाले किसान तैयब खान ने 4 जुलाई को थाना मसूरी में एक तहरीर दी थी। किसान ने बताया था कि उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डासना शाखा में था। उनकी जमीन का मुआवजा भी उसी खाते में आया था और उन्होंने हमेशा बैंक में लेन-देन चेक के जरिए ही किया था। यानी कभी एटीएम का इस्तेमाल नहीं किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कभी एटीएम लेने के लिए कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया था। उसके बावजूद बैंक कर्मियों की मिलीभगत से एक एटीएम जारी किया गया। इसके बाद तैयब खान के खाते से पैसे निकाले गए। तैयब खान का पहला मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते से अटैच था, लेकिन वह काफी समय से बंद हो गया था। इसके बाद उन्होंने एक नया नंबर दर्ज कराने के लिए बैंक में प्रार्थना पत्र दिया था, ताकि बैंक की अपडेट उन्हें मिलती रहे।
तैयब खान का आरोप है कि 10 जून 2019 को उन्होंने अपने बेटे शाहनवाज को पैसे निकालने और पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक भेजा था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके खाते से एक करोड़ 13,83,809 रुपए गलत तरीके से निकाले गए हैं। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच के बाद दोषी सुनील तिवारी व सूरज मंडल उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मसूरी थानाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सुनील व सूरज से पूछताछ के बाद पता चला है कि तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर ने भी इस मामले में उनका सहयोग किया था।इस मामले में दोषी पाए जाने पर गुरुवार की शाम तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
27 Sept 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
