
flooting esturant ghaziabad
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी की जा रही है। गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किए जा रहे हैं। महापौर आशा शर्मा ने मौखिक तौर पर इसको लेकर सहमति जाहिर करते हुए स्पष्ट किया कि साबरमती फ्रंट कॉरिडोर की तरह हिंडन रिवर फ्रंट पर काम शुरू करके शहर को स्मार्ट बनाने का काम किया जाएगा। अगर सब कुछ तय समय पर तैयार हो गया तो यह गाजियाबाद कैलाश मानसरोवर भवन के बाद में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए अपनी अलग पहचान बनाएगा।
हिंडन रिवर फ्रंट के तहत बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
हिंडन फ्रंट कॉरिडोर के तहत सबसे पहले हिंडन नदी में एक ऐसा रेस्टोरेंट बनाया जाएगा जो कि तैरता हुआ नजर आएगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के अंदर लोग सभी तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां की सजावट और निर्माण भी पूरी अलग तरीके से होगा। मेयर का दावा है कि यहां रेस्टोरेंट में बैठकर लोग विदेश जैसा महसूस कर सकेगें। इसके लिए पहले हिंडन नदी को पूरी तरह साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। हिंडन रिवर फ्रंट कॉरिडोर में इवेंट एरिया भी विकसित किया जाएगा।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से हिंडन को होगा फायदा
अगर गाजियाबाद की हिंडन नदी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तैयार होता है तो इससे नदी को भी फायदा होगा। रेस्टोरेंट के व्यावसायिक प्रयोग करके होने वाली आय को नदी के विकास के कार्य में लगाया जाएगा। स्थानीय सांसद वीके सिंह से बात किए जाने के बाद इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखा जा चुका है। लखनऊ से हरी झंडी मिलने के बाद में इस पर काम शुरू किया जाएगा।
यूपी का आईना बनेगा गाजियाबाद
महानगर गाजियाबाद में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनने के बाद में यह पूरे यूपी के लिए आईना बनकर सामने आएगा। क्योंकि सीएम का ड्रीम पोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण भी गाजियाबाद में किया जा रहा है। यहां दो बार सीएम योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं और खुद स्टेज से शहर के विकास की नई सौगात की बात कह चुके हैं।
नगर निगम मेयर का कहना
मेयर आशा शर्मा ने बताया कि हाईटेक सिटी बनाने के लिए इस तरह के तमाम कार्य किए जाएंगे, जो कि गाजियाबाद में अपनी अलग पहचान बना सकें। इसी के चलते उन्होंने साबरमती की तर्ज पर हिंडन फ्रंट कॉरिडोर की भी कवायद शुरू की है।
Updated on:
16 Dec 2017 12:58 pm
Published on:
16 Dec 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
