1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi NCR में एटीएम बूथ पर बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गैंग के चार सदस्यों किया गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification
jail.jpg

गाजियाबाद. थाना कौशांबी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 56 एटीएम कार्ड, अलग-अलग बैंक की दो फर्जी नेम प्लेट और अवैध हथियार के अलावा एक लग्जरी कार भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पिछले काफी समय से यह गैंग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने में यह कामयाब हो जाता था। इस बार कौशांबी पुलिस ने इस गैंग के चारों अभियुक्तों को धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर मामले में चुनाव आयोग का वेबसाइट हैक होने से साफ इनकार कहा, जनता का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि इनके सदस्य आसपास के ऐसे एटीएम पर नजर रखते थे। जहां पर कोई वृद्ध व्यक्ति को पैसे निकालने में समस्या आती थी या किसी को एटीएम के बारे में ज्ञान नहीं है। ऐसे लोगों के पैसे निकालने के नाम पर ये कार्ड बदल लेते थे और धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि इनका यह गैंग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। इनके पास से 56 एटीएम अलग-अलग बैंकों के, दो फर्जी नेम प्लेट और एक तमंचा कारतूस के साथ एक कार व 18300 रुपए बरामद हुए हैं। अब इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में 3 बदमाशों को गोली मारकर अपहृत 7 वर्षीय बच्चे को सकुशल छुड़ाया, 2 पुलिसकर्मी भी घायल