
गाजियाबाद. थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के कासिम विहार इलाके मे मोबाइल और कुछ रुपयों को वापस नहीं लौटाने पर चार दोस्तों द्वारा एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्तों ने हत्या करके शव को दूसरे जिले बागपत में ले जाकर पेड़ से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन एक वायरल ऑडियो से मामला खुल गया, जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी थी। ऑडियो क्लिप में एक आरोपी खुद बता रहा था कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवक की खूब पिटाई की और उसे पांच गोलियां भी मारी थीं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। इस घटना ने दोस्ती जैसे रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रॉनिका सिटी रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रोनिका सिटी थाने में 16 दिसंबर को कासिम विहार इलाके में रहने वाले लोगों के द्वारा 4 अभियुक्तों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बागपत के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त अरशद निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी कासिम विहार के रूप में हुई। उधर, अरशद के परिजनों ने भी उसकी शिनाख्त कर ली। शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि अरशद ने आत्महत्या की है।
पुलिस जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
पुलिस के सामने अचानक एक ऑडियो आया, जिसमें आरोपी खुद ही इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कह रहा है। यह वही आरोपी था, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया, जिसके तहत पुलिस ने खड़खड़ी रेलवे स्टेशन के पास से गुंडी उर्फ इसरार पुत्र अकरम, खुस्सू उर्फ खुशनवाज पुत्र समसुल, फानू उर्फ इरफान पुत्र मौसम समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इनका एक अन्य साथी अभी फरार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसमें बताया गया है कि अरशद ने फानू नाम के युवक से कुछ पैसे और मोबाइल लिया था, लेकिन अरशद वापस नहीं कर रहा था। जिसे लेकर सानू बेहद नाराज था और उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अरशद के कमरे पर पहुंचकर उसकी पिटाई की। इस दौरान अरशद की मौत हो गई, लेकिन अपने ऊपर इल्जाम लगने के डर से उन्होंने उसकी बाइक पर अरशद के शव को रखकर बागपत के जंगलों में पेड़ से लटका कर ठिकाने लगा दिया, ताकि देखने के बाद हर कोई अंदाजा लगा सके कि अरशद ने आत्महत्या की है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Published on:
18 Dec 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
