
गाजियाबाद। राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रविवार को आए तूफान में 19 लोगों की मौत हो गई। इस आंधी की वजह से एनसीआर के महानगर गाजियाबाद में कई जगहों पर लोकल फॉल्ट हो गए, जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में लगभग 20 घंटे से लाइट गायब है। वहीं जब इसकी जानकारी लेने के लिए लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कमर्चारियों को फोन किया तो कोई कॉल रिसीव नहीं की गई। उधर, लोकल फॉल्ट को सही करने के दौरान एक लाइनमैन की करंट से झुलसने से मौत हो गई। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि मामले में अभी तक किसी अधिकारी ने आकर सुध तक नहींं ली है।
कई जगह टूटे तार
रविवार शाम को गाजियाबाद में तेज आंधी की वजह से ट्रांस हिंडन समेत शहर भर में कई जगह तार टूट गए। गाजियाबाद में नेहरू नगर , वैशाली, पंचवटी एक्सटेंशन, भट्टा नम्बर 5, लोहियनगर में कई घंटों तक लाइट गायब रही। लोगों का आरोप है कि इसके संबंध में अधिकारी और जेई को सूचित करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकतर लोगों ने फोन नहीं उठाए जबकि शासन की तरफ सख्त आदेश हैं कि कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच आॅफ नहीं कर सकता है और जनता की शिकायतों को सुनेगा। इसके बावजूद जब सोमवार को सुबह तक पंचवटी एक्सटेंशन में लाइट नहीं आई तो कुछ लोगों ने जेई व एक्सीएन समेत बिजली विभाग के अधिकारियों व कमर्चारियों से इसकी जानकारी करनी चाहिए, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
कई जगहों पर हुई बिजली प्रभावित
इस बारे में पॉवर कॉरपोरेशन के सिटी जोन के एक्सीएन आरके अग्रवाल ने बताया कई जगहों पर बिजली प्रभावित रही है। राजनगर एक्सटेंशन के पास निर्माण का काम चल रहा है। शहर के अन्य इलाकों में हुए बिजली के फाल्ट को सही करने का काम किया जा रहा है।
लाइनमैन की मौत
उधर, थाना सिहानी गेट के क्षेत्र गांघी नगर में यशोदा हॉस्पिटल के पास सोमवार तड़के सुबह 4 बजे बिजली की लाइन ठीक करते समय लाइन मैन बाबू राम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली लाइन पर काम करते समय नेहरू नगर के स्टाफ ने बिजली लाइन चालू कर दी थी। परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है मगर कोई भी बिजली अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी क़ानून कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
14 May 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
