21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन ब्लैक कर रहे दो लोग गिरफ्तार, 100 से अधिक सिलेंडर बरामद

गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अऩुसार इनके कब्जे से छोटे-बड़े कुल 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं।

2 min read
Google source verification
ghazibadpolice.jpg

Ghaziabad police arrested two people

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद ghazibad news Hindi पुलिस Ghaziabad police ने ऑक्सीजन oxygen गैस की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर और नंद ग्राम पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ मिलकर इन्हे पकड़ने सफलता हांसिल की। इनके कब्जे से छोटे-बड़े कुल 101 ऑक्सीजन cylinders गैस सिलेंडर बरामद होने की बात पुलिस ने कही है। प्राथमिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन्होंने ऑक्सीजन ज्यादा दामों में बेचने के लिए इन सिलेंडर को इकट्ठा किया था।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन पर्याप्त थी फिर भी नहीं मिली सांसें हाे गई दो की माैत

गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है जिसके चलते तमाम ऐसे लोग हैं जिनकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है। जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है उससे ऑक्सीजन की कमी पड़ने शुरू हुई। इन दिनों कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जिन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लिए ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू कर दी। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन ने आवश्यक वस्तुओं खास तौर पर ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर रेमडेसीविर इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कोतवाली और नंद ग्राम पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले अकील सैफी पुत्र अशरफ अली और जावेद मलिक पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया है। इनके पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहै हि

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! डेढ़ साल से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट शुरू, अब 40 मिनट में भर सकेंगे 19 सिलेंडर

यह भी पढ़ें: यूपी के सबसे पिछड़े जिले श्रावस्ती के कोविड अस्पताल भंगहा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी बांदा जेल में कोरोना पाॅजिटिव, एक दिन पहले लिया गया था सैंपल