
Video: बुजुर्ग दंपति ने रोकर लोगों से लगाई गुहार, हमें बेटे और बहू से बचाओ, पुलिस ने ऐसे दिलाया इंसाफ
गाजियाबाद। जनपद के एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर पोस्ट इस वीडियो को कई लोग रिट्वीट कर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं। रविवार दोपहर को पुलिस और प्रशासन ने दंपति और उसके बेटे व बहू में समझौता करा दिया। अब बेटा व बहू 10 दिन के अंदर मकान छोड़ देंगे और किराये के मकान में रहेंगे।
यह है वीडियो में
वीडियो लोनी डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग दंपति का है। डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी स्थित एमएम रोड पर इंद्रजीत ग्रोवर अपनी पत्नी पुष्पा ग्राेवर और बेटे व बहू के साथ रहते हैं। वीडियो में बेटे का नाम अभिषेक ग्रोवर और बहू का नाम रिया ग्रोवर बताया गया है। वीडियो में इंद्रजीत ग्रोवर कह रहे हैं, मैं हार्ट पेशेंट हूं। मेरी पत्नी को भी बीमारी है। वे अपने पैसे से कमाए मकान में रह रहे हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटी शादीशुदा है, जो बाहर रह रही है। बेटा और बहू उन पर मकान छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। मैंने डीएम को भी शिकायत दी है कि मुझे बच्चों से बचाएं। दोनों हमारे ऊपर झूठे केस लगा रहे हैं, जिससे हम हार्ट अटैक से मर जाएं या आत्महत्या कर लें। मैं अपने बेटे काे नवंबर 2018 में बेदखल कर चुका हूं। उनसे हमें बचाया जाए। इंद्रजीत ग्रोवर ने वीडियो में अपना मोबाइल नंबर भी बताया है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने कराया समझौता
इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने रविवार दोपहर को ट्वीट किया कि इस मामले में लोनी पुलिस को निर्देशित किया गया है। बेटा बाहर गया हुआ है। उसके वापस आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस बारे में डीएम गाजियाबाद के ट्विटर अकाउंट से रविवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पिता और बेटे के बीच समझौते की जानकारी दी गई। रविवार दोपहर को एसडीएम और सीओ लोनी मौके पर गए और दोनों पक्षों में समझौता कराया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: टीवी की इस बाल कलाकार की बेरहमी से हत्या
लेटर भी किया गया ट्वीट
डीएम गाजियाबाद के ट्विटर अकाउंट से बेटे अभिषेक ग्रोवर का लेटर भी ट्वीट किया गया। इसमें लिखा था कि वह अपने पिता की इच्छानुसार किराये के मकान में रहेंगे। 7 जुलाई 2019 के बाद 10 दिन के अंदर वह अपना सामान लेकर वहां से चले जाएंगे। इस लेटर पर उनके और उनकी पत्नी के साइन हैं। वहीं, इस बारे में जब वीडियो में दिए गए माेबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो वह स्विच ऑफ मिला।
Updated on:
07 Jul 2019 04:21 pm
Published on:
07 Jul 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
