29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: सड़क हादसे के केस में चौकी प्रभारी पर डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप, एसएसपी ने की यह कार्रवाई

Highlights Ghaziabad की सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी पर लगा आरोप मामला रफादफा करने के लिए रुपये लेने का आरोप SSP ने SP सिटी को सौंपी जांच

less than 1 minute read
Google source verification
police_1.jpg

गाजियाबाद। जनपद में कई बार खाकी पर दाग लगने के मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में फिर ऐसा ही केस सामने आया। भ्रष्‍टाचार का आरोप लगने पर एसएसपी (SSP) ने सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिसकर्मी पर सड़क हादसे के मामले को रफादफा करने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप लगा है। मामले की जांच एसपी सिटी (SP City) को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी को निलंबित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: 2 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में कराई डिलीवरी

टकरा गई थीं दो कारें

जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2019 को रिवर हाइट्स गोल चक्कर पर दो कारें आपस में टकरा गई थीं। मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सिहानी चुंगी चौकी का था। सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी प्रजंत त्यागी ने दोनों कारों को चौकी पर खड़ा करवा दिया था। आरोप है कि मामला रफादफा करने के लिए प्रजंत त्यागी ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे। अब इस मामले में पीड़ि‍त पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें:23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, इन संगठनों ने किया समर्थन

दोषी पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई

शिकायत के आधार पर आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसकी जांच एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी मनीष मिश्रा को सौंप दी है। एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।