
गाजियाबाद। जनपद में कई बार खाकी पर दाग लगने के मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में फिर ऐसा ही केस सामने आया। भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर एसएसपी (SSP) ने सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिसकर्मी पर सड़क हादसे के मामले को रफादफा करने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप लगा है। मामले की जांच एसपी सिटी (SP City) को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी को निलंबित किया जा सकता है।
टकरा गई थीं दो कारें
जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2019 को रिवर हाइट्स गोल चक्कर पर दो कारें आपस में टकरा गई थीं। मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सिहानी चुंगी चौकी का था। सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी प्रजंत त्यागी ने दोनों कारों को चौकी पर खड़ा करवा दिया था। आरोप है कि मामला रफादफा करने के लिए प्रजंत त्यागी ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की है।
दोषी पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
शिकायत के आधार पर आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसकी जांच एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी मनीष मिश्रा को सौंप दी है। एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
22 Feb 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
