
sharab
गाजियाबाद। लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य में शराब के ठेके खोलने की छूट मिल गई है। जनपद में भी 5 मई शराब व बीयर की दुकानें खुल गई हैं। पहले दिन आलम यह रहा कि कुछ ही घंटों में करोड़ों का माल बिक गया। इस वजह से स्टॉक तक खत्म हो गया लेकिन पीने वालों की लाइन नहीं खत्म हुई। इस बीच मोदीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
सीकरीकलां गांव का है मामला
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का गुरुवार का है। सीकरीकलां गांव में शराब ठेके के पास पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को उनके सामने एक अजीबो—गरीब मामला सामने आया। वहां ठेके पर लगे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने शराब लेने से रोक दिया। उसने मास्क नहीं लगा रखा था। इस पर उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि साह कितना भी पीट लो, लेकिन शराब लेने दो। डेढ़ माह से घर में झगड़ा हो रहा है। अब सहन नहीं होता। वह डेढ़ माह से अपनी पत्नी को ठेके खुलने का आश्वासन दे रहा है।
पत्नी ने दी थी चेतावनी
युवक के अनुसार, ठेके खुलने पर उसकी पत्नी ने साफ कह दिया है कि घर में तब घुसने दूंगी, जब शराब लेकर आओगे। युवक ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। वह वहां पर अकाउंटेंट है। वह शराब का सेवन नहीं करता है। उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी है। उसने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। इसको लेकर कई बार उनका विवाद भी हो चुका है। अब अगर वह शराब लेकर नहीं गया तो उसकी पिटाई होगी।
पत्नी है शराबी
यह सुनकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। उन्होंने उसको ठेके से शराब की बोतल दिलाई और वहां से जाने दिया। मोदीनगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि युवक की पत्नी को शराब पीने की आदत है। डेढ़ माह से ठेके बंद होने के कारण उसकी पत्नी को शराब नहीं मिल रही थी। इस वजह से उसके घर पर विवाद हो रहा था। युवक को शराब की बोतल दिलाकर से यहां से भेज दिया गया है।
Updated on:
09 May 2020 04:31 pm
Published on:
09 May 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
