11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव का बिगुल बजा, अधिसूचना जारी

सपा एमएलसी आशु मलिक के भाई की भाजपाइयों ने गिराई थी कुर्सी, 12 मार्च को होंगे नामांकन

2 min read
Google source verification
election

गाजियाबाद। होली के त्यौहार के नजदीक आने के साथ ही जिला पंचायत चुनाव का बिगुल भी बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव समय सारिणी जारी कर दी है। उनका कहना है कि 12 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। 15 मार्च को उम्मीदवार का नाम वापस लेने की तिथि तय हुई है। 19 मार्च को चुनाव होगा जबकि मतगणना भी 19 मार्च को ही होगी।

हाेली को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

अध्यक्ष पद की दावेदारी में आमने-सामने हैं भाजपा के ये दो नेता

जिला पंचायत चुनाव को लेकर काफी दिनों से शह और मात का खेल चल रहा है। चुनाव में भाजपा के पवन मावी और अनिल कसाना आमने-सामने हैं। सपा से भाजपा में आए पवन मावी अपनी धर्मपत्नी को चुनाव जिताने के लिए जहां काफी कुछ कर चुके हैं, वहीं अनिल कसाना भी अपनी मजबूत दावेदारी के दावे कर रहे हैं। अंदरखाने यह चुनाव पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं व संगठन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। खासतौर पर भाजपा चुनाव में किसको समर्थन देती है, इसी पर पूरा गेम टिका हुआ है। दोनों दावेदारों के मजबूती से ताल ठोंकने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

क्षेत्रीय अध्यक्ष पर टिकी हैं निगाहें

अब जब अधिसूचना जारी हो गई है, तो संगठन पर जल्द ही समर्थन देने का प्रेशर भी बन गया है। सबकी निगाहें इस वक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी पर आकर टिक गई हैं। खासतौर इस चुनाव में विधायक अजित पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर , पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रशांत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया की क्या भूमिका रहने वाली है, इस पर भी सभी की निगाहें हैं।

मुजफ्फरनगर के दंगों का दाग मिटाने को खेली जाएगी अनोखी होली, यह आईपीएस भी प्रयास में जुटे

विधायकों के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल

यह चुनाव अजित पाल त्यागी और नंदकिशोर गुर्जर के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया जा रहा है। हापुड़ से भाजपा की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य राजेंद्र तेल वाले भी मैदान में हैं। यहां पर भी पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी के दांव पर काफी कुछ टिका हुआ है।

यूपी के इस शहर में दोबारा बनेंगी 300 से ज्‍यादा सड़कें

एमएमलसी के भाई की हिलाई थी कुर्सी

मुलायम सिंह यादव के करीबी और मुरादनगर से एमएलसी आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थे, लेकिन विधानसभा में भाजपा की सरकार के आने के बाद में भाजपा के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर नूरहसन को कुर्सी से हटा दिया था।

गाजियाबाद- रात एक बजे हुआ कुछ ऐसा कि छठी मंजिल से गिर गई छात्रा


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग