28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में दिन दहाड़े छात्रा से लूट करके बाइक सवार फरार

बहन की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर घर लाैट रही थी छात्रा बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना काे अंजाम

2 min read
Google source verification
2503.jpg

student

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्रा से 30 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
यह छात्रा अपनी बहन की शादी के लिए रकम निकालकर ई-रिक्‍शा से घर जा रही थी। दुस्साहसिक ढंग से वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हाे गए। बाद में पुलिस ने चेकिंग भी कराई लेकिन बदमाशों का काेई पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में 90 साल की महिला की पीट-पीटकर हत्या

सिविल लाइन के सुभाषनगर की रहने वाली स्वाति एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। स्वाति की बन की शादी है। शादी की शॉपिंग करने के लिए वह गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 30 हजार रुपये निकाल कर अपने घर की ओर जा रही थी। रास्‍ते में अपाचे बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने युवती से 30 हजार की नकदी लूट ली। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: कावंड़ मेले पर COVID-19 virus का साया, दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के स्थान पर हाेगी विशेष पूजा

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई लेकिन लूट करके भागे बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। छात्रा ने बताया कि उसने बहन की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से यह रकम एकत्र की थी। लूट की वारदात के बाद से छात्रा का राे-रोकर बुरा हाल हाे गया। इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना है कि इलाके में लॉकडाउन के दौरान भी कई लूट की वारदातें हुई थी। मोहल्ले से अपाचे सवार बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया। पीडित छात्रा ने लूट की तहरीर सिविल लाइन थाने में दी है। घटना के बारे में एसपी सिटी डा0 एएन सिंह ने बताया कि अब बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा।