
मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट चलने वाले कांवड़ियों को UP POLICE के IG ने मुफ्त में दिए हेलमेट और जैकेट, देखें वीडियो
गाजियाबाद। जनपद में पुलिस द्वारा हरिद्वार से जल लेकर आने-जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक अच्छी पहल शुरू की गई है। जिसे लेकर मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मोटर साइकिल पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से यात्रा सकुशल व सुरक्षित रहती है। इस मौके पर बाइक सवार उन कांवड़ियों को हेलमेट व जैकेट वितरित की गईं जिनके पास हेलमेट नहीं थे।
दरअसल, आईजी रेंज आलोक कुमार सिंह शनिवार को मेरठ तिराहे पर स्थापित इंटीग्रेटिड पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उसके के बाद उन्होंने हेलमेट और जैकेट कांवड़ियों को वितरित किए। कई चिन्हित स्थानों पर ये कार्यक्रम चला। जिन मोटर साइकिल सवार कांवड़ियों के पास हेलमेट नहीं थे, उन्हें रोका गया और हेलमेट वितरित किए गए।
बता दें कि कांवड़ यात्रा के अंतिम दो दिन डाक कांवड़ लेने के लिए चार पहिया और दोपहिया वाहन पर कांवड़िये निकलते हैं और एक निर्धारित समय में ही कांवड़ लेकर वापस लौटते हैं। यही नहीं, टाइम कवर करने के वे तेज वाहन भी चलाते हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी के मद्देनजर पुलिस द्वारा कांवड़ियों को हेलमेट व जैकेट वितरित किए गए।
इस मौके पर डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिहं, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ट्रेफिक श्याम नारायण सिंह, एसपी देहात नीरज जादौन समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। क्रिकेटर प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने कांवड़ियों को हेलमेट पहनाए।
Published on:
28 Jul 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
