
FIR registered at Nema Patho Clinic
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ghazibad थाना साहिबाबाद इलाके में एक दूध की गाड़ी milk van ने सड़क पर बैठे स्ट्रीट डॉग को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना accident
में कुत्ते की माैत हाे गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ghazibad police ने मामला दर्ज कर दूध की गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है।
घटना की शिकायत पुलिस से करने वाले लोगों ने बताया कि चालक ने हॉर्न नहीं दिया और जानबूझकर इस घटना काे अंजाम दिया। यह भी बताया कि सोसाईटी के लाेगाें ने आरोपी चालक काे पकड़ने की काेशिश की लेकिन वह भाग गया। इन लोगों ने पुलिस से पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की भी मांग की है।
पीपल फॉर एनिमल ( पीएफए ) की पदाधिकारी सुरभि रावत ने बताया कि साहिबाबाद के लोहिया पार्क के आसपास रहने वाले लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अमूल के दूध की सप्लाई करने वाले ट्रक चालक ने गली के कुत्ते को कुचल दिया है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी बताया कि ट्रक ने चालक ने कुत्ते पर दो बार ट्रक काे चढ़ाया। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें कुत्ते को कुचलने की पूरी वीडियो दिखाई दे रही है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उन्हाेंने साहिबाबाद में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Updated on:
10 Apr 2021 09:24 pm
Published on:
10 Apr 2021 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
