6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध की गाड़ी ने कुत्ते को कुचला ताे पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज, आराेपी चालक फरार

घटना साहिबाबाद की है। यहां मिल्क वैन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आराेप है कि मिल्क चालक ने हॉर्न नहीं दिया और गली में लेटे हुए कुत्ते को कुचल दिया।

2 min read
Google source verification
FIR against student,FIR against student

FIR registered at Nema Patho Clinic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद ghazibad थाना साहिबाबाद इलाके में एक दूध की गाड़ी milk van ने सड़क पर बैठे स्ट्रीट डॉग को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना accident
में कुत्ते की माैत हाे गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ghazibad police ने मामला दर्ज कर दूध की गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग हाद्सों में दस से अधिक की माैत, 20 से अधिक घायल, होली पर खूनी रंग से लाल हुई वेस्ट की सड़कें

घटना की शिकायत पुलिस से करने वाले लोगों ने बताया कि चालक ने हॉर्न नहीं दिया और जानबूझकर इस घटना काे अंजाम दिया। यह भी बताया कि सोसाईटी के लाेगाें ने आरोपी चालक काे पकड़ने की काेशिश की लेकिन वह भाग गया। इन लोगों ने पुलिस से पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: पांच लोगों की हाे गई माैत, अचानक धमाके के साथ गिर गया मकान, देखें वीडियो

पीपल फॉर एनिमल ( पीएफए ) की पदाधिकारी सुरभि रावत ने बताया कि साहिबाबाद के लोहिया पार्क के आसपास रहने वाले लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अमूल के दूध की सप्लाई करने वाले ट्रक चालक ने गली के कुत्ते को कुचल दिया है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी बताया कि ट्रक ने चालक ने कुत्ते पर दो बार ट्रक काे चढ़ाया। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें कुत्ते को कुचलने की पूरी वीडियो दिखाई दे रही है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उन्हाेंने साहिबाबाद में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: आजकल क्यों लग रहे हैं कुछ भी छूने से बिजली जैसे करंट के झटके ? एक्सपर्ट से जानिए वजह

यह भी पढ़ें: सवा करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी

यह भी पढ़ें: बाबा का अनोखा दरबार जहां मांगी गई मन्नत पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम सभी चढ़ाते हैं मुर्गा


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग