
miss ghaziabad richa sood
गाजियाबाद। जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनता के बीच पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कुछ-न-कुछ हथकंडे अपना रहा है। इनमें से कुछ प्रत्याशियों का तरीका ऐसा होता है, जिसकी सराहना जनता भी करती है। जिले में मेयर पद की ऐसी ही एक प्रत्याशी ने प्रचार का अनोखा तरीका निकाला, जिसकी सराहना भी हो रही है।
प्राइवेट स्कूल की हैं प्रिंसिपल
दरअसल, गाजियाबाद में एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल रिचा सूद नगर निगम महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। वाे पहले राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ने की कोशिश में थीं लेकिन बुधवार को पार्टी ने कुसुम सिंह काे टिकट देकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब रिचा आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही हैं। अगर उन्हें वहां से भी निराशा मिलती हैं तब वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वो जनता की सेवा करना चाहती हैं।
करीब 100 लोगों को दिए हेलमेट
बुधवार को यातायात माह शुरू होने के साथ ही वो शाम को संजय नगर में अपने समर्थकों के साथ रोड पर निकल आईं और बिना हेलमेट वाले युवक और युवतियों को रोका। इसके बाद उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट बांटे।साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को शपथ दिलाई कि अब आगे से वे बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अच्छे मेयर की परिभाषा भी बताई। बुधवार शाम को उन्होंने करीब 100 लोगों को हेलमेट बांटे। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
रह चुकी हैं मिस गाजियाबाद
आपको बता दें कि रिचा सूद 1996 में मिस गाजियाबाद भी रह चुकी हैं और प्रिंसिपल होने के साथ-साथ वह इस बार मेयर पद की प्रत्याशी होने का दावा भी कर रही हैं। रिचा ने बताया कि वह इस तरह से तमाम जगहों पर जाकर हेलमेट बांटेंगे। इसके लिए वो राेज एक जगह को चुनेंगी और फिर वहां जाकर वाहन चालकों को शपथ दिलाने के साथ ही हेलमेट देंगी, जिससे लोगों को बचाया जा सके। उनका मानना है कि यदि प्रत्याशियों को अपना प्रचार करना है तो कुछ अलग ढंग से करना चाहिए, जिसे लोग बाद में भी याद रखें। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने हेलमेट बांटकर अपना प्रचार करने का यह तरीका अपनाया है।
Published on:
02 Nov 2017 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
