
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट और थाना कविनगर में हुई लगातार दो मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों गोली मारकर गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी बदमाश एक ही गैंग के सदस्य हैं, जिन्होंने थाना सिहानी गेट इलाके के नेहरू नगर में 7 अक्टूबर को एक कारोबारी के घर में घुसककर महिला व उसकी बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी।
गाजियाबाद के एसपी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना सिहानी गेट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैती डालने वाला एक गैंग इलाके में सक्रिय है। गैंग के कुछ सदस्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान तीन बाइक पर छह संदिग्ध व्यक्ति आते नजर आए, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया। लेकिन, उन्होंने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मामचंद निवासी गौतमबुद्ध नगर और अमित भड़ाना उर्फ सोनू पुत्र धनपाल निवासी मेरठ के रूप में हुई। जबकि दो बाइक पर सवार चार लोग मौके भागर निकले।
कविनगर थाना क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़
अग्रवाल ने बताया कि आगे कवि नगर पुलिस भी चेकिंग कर रही थी। दोनों बाइक पर सवार चारों लोगों को देख पुलिस ने रोका तो उन्होंने यहां भी पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान फिरोज पुत्र इकबाल निवासी रुड़की और सौगंध पुत्र राम अवतार निवासी बदायूं के रूप में हुई है।
दो बदमाशों की तलाश जारी
वहीं, एक बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में कामयाब रहे, जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। चारों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक कारोबारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को इसी गैंग ने अंजाम दिया था।
Published on:
12 Oct 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
